
हरि न्यूज/भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत‘
इटावा। पूर्व सैनिकों की सैनिक बंधु मीटिंग उप जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को कर्नल हयातुल्लाह साहब के माध्यम से सभापति महोदय को प्रेषित किया, उप जिलाधिकारी महोदय ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सभी सैनिकों की समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करने का आदेश दिया,कैप्टन सुरेश सिंह साहब और कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब के साथ साथ ज्यादातर समस्याएं जल भराव की ही थी, महोदय ने कहा कि अगर कोई समस्या का निदान समय से नहीं होता तो कोई भी सैनिक सीधा मेरे पास आ सकता है, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि जिला प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं के निदान का समय नहीं बताते, महोदय प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में बताना चाहिए कि समस्याओं का निदान कब तक हो सकता है जिससे सैनिक उसी समस्या को लेकर आपके पास बार बार न आए, और महोदय सभी जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को मीटिंग में उपस्थित होना चाहिए, इस पर महोदय ने अश्वासन दिया कि आइंदा से ऐसा ही होगा। आज की मीटिंग में कर्नल हयातुल्लाह साहब, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब,भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ एवं अन्य संगठन के अध्यक्ष, वीरांगनाये, तथा बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।