नजीबाबाद रेलवे फाटक 482बी पर स्वीकृत ओवरब्रिज का जनहित में निर्माण होना अति आवश्यक-रितेश सैन

हरिद्वार

हरि न्यूज

नजीबाबाद।जाम से निजात पाने के लिए पुकार टॉकीज रेलवे फाटक पर ब्रिज का निर्माण होना बहुत जरूरी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर नजीबाबाद में रेलवे फाटक संख्या 482 बी स्वीकृत ओवर ब्रिज निर्माण की मांग उठाई है रितेश सैन ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि नजीबाबाद उत्तराखंड राज्य का प्रवेश द्वार है व बिजनौर जनपद का प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक औधौगिक नगर है। जनपद बिजनौर का प्रमुख रेलवे स्टेशन होने के कारण कोलकाता-जम्मू तवी, लखनऊ – देहरादून व रामनगर- देहरादून व ऋषिकेश रेल मार्ग से 24 घंटे में 130 से अधिक रेल गाड़ियां गुजरती है। रेल प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सेतु निगम ने जनहित में प्रमुख रेल फाटकों पर 2009 में ओवर ब्रिज निर्माण स्वीकृत कर बजट जारी किया था। नजीबाबाद में लगभग सभी नजीबाबाद – रायपुर सादात, नजीबाबाद व पौड़ी – बिजनौर व दिल्ली , नजीबाबाद -मुरादाबाद व नैनीताल मार्ग सहित नजीबाबाद – कोटद्वार ( सिंगल रेल मार्ग ) पर पुल निर्माण कराकर सड़क व रेल यातायात को सुगम व सरल कर दिया है । इसके लिए रेल मंत्रालय व उत्तर प्रदेश सरकार का आभार। रितेश सैन रेल मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार की सहमति के बाद राज्य सेतु निगम ने नजीबाबाद नगर में रेल फाटक संख्या 482 बी पुकार सिनेमा के निकट 1499.98 लाख का बजट स्वीकृत किया था। लेकिन इतने लंबे समय बाद भी रेल फाटक 482 बी पर स्वीकृत ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया। अवगत कराना है इस रेल मार्ग पर 24 घंटे में 130 से अधिक रेल गाड़ियां गुजरती है जिससे रेल फाटक लंबे समय तक बंद रहता है और आम नागरिक व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे नजीबाबाद – कोटद्वार के बीच रेल फाटक पर यातायात प्रभावित हो रहा है। नैनीताल, लखनऊ,दिल्ली दिशा का सारा यातायात नजीबाबाद नगर से होकर रेल फाटक संख्या 482 बी से होकर पर्यटन व देव भूमि उत्तराखंड के कोटद्वार, लैंसडाउन,पौड़ी, श्रीनगर के लिए गुजरता है। रेल फाटक 482 बी अधिक ट्रेनों का संचालन होने के कारण अधिकतर बंद रहता है जिसके कारण वाहन नजीबाबाद स्थित डबल फाटक ओवर ब्रिज से गुजरते हैं तो वहां जाम की स्थिति बन जाने से यातायात बाधित तो होता ही है साथ ही जन जीवन प्रभावित होता है।कई बार तो दुर्घटना होने का अंदेशा भी रहता है कृपया उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य को जोड़ने वाले नजीबाबाद – कोटद्वार (उत्तराखंड)राज्य मार्ग 119 के रेल फाटक 482 बी पर 1499.98 लाख की लागत से स्वीकृत ओवर ब्रिज का जनहित में निर्माण कराने का निवेदन किया है रितेश सैन ने राज्य सेतू निगम का स्वीकृति पत्र और समाचार पत्र की छाया प्रति भी पत्र के साथ भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *