
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में शिक्षाशास्त्री 2025-27 की प्रथम काउंसिलिंग सम्पन्न की गई काउंसिलिंग में सामान्य,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े,भूतपूर्व सैनिक आश्रित से 23 अभ्यर्थियों ने सफलता पूर्वक काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया।सभी को विभाग में प्रवेश की जानकारी एवं विभागीय गतिविधियों से अवगत करवाया गया।कॉन्सिलिंग में डॉ अरविंद नारायण मिश्र, प्र.विभागाध्यक्ष,डॉ प्रकाश चन्द्र पंत,डॉ विंदुमती द्विवेदी,डॉ सुमन प्रसाद भट्ट, मीनाक्षी सिंह रावत,अनीता कुकरेती, पंकज पन्त एवं अभ्यर्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।