
पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए बेगुनाह को अवैध हथियार में फंसा कर आरोपी पहुंचाना चाहता था किशोर को जेल
गंगनहर पुलिस की सही जांच व परख ने सही अपराधी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
गंग नहर पहुंचे तीन लोगों में
- नितिन शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी सेक्टर रोड गणेशपुर, नियर महाराजा गार्डन, उम्र 42 वर्ष
- निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा, निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष (जिसके हाथ में एक तमंचा था)
- किशोर (जिसे निखिल शर्मा और नितिन शर्मा द्वारा थाने लाकर जुर्म में फसाने की साजिश हुई )
हरि न्यूज
रुड़की/हरिद्वार।27जुलाई को थाना कोतवाली गंगनहर पर दो लोगों ने एक किशोर को पुरानी रंजिश के चलते तमंचे के जुर्म में फसाने के लिए नाटकीय ढंग से कोतवाली में प्रवेश कर पुलिस को भ्रमित करते हुए स्वयं रचा नाटकीय चक्र व्यूह बताया जिस पर पुलिस ने शक की आशंका जताते हुए घटना क्रम को बड़ी बारीकी से जांच परखकर घटना को खोलने में जानकारी जुटाई ओर घटना का खुलासा करते हुए दूध का दूध और पानी का पानी कर एक किशोर/ युवा को जुर्म की दुनिया से बचाकर उसका भविष्य सुरक्षित कर दिया घटना का खुलासा सुनकर लोगों ने पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की। बताते चले कि 27जुलाई को निखिल शर्मा ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को बताया कि किशोर तेलीवाला अंडरपास के पास तमंचा लेकर घूम रहा था, जिसे निखिल शर्मा और उसके पिता ने पकड़कर थाने लाया है।
पकड़े गए किशोर से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह रुड़की बाल कटवाने आया था। उसे रास्ते में निखिल शर्मा द्वारा रोका गया, उसके साथ मारपीट की गई, और बाद में निखिल शर्मा ने अपने पास रखे तमंचे से उसे मारा, जिससे उसके सिर से खून भी आने लगा। फिर उसे तमंचे के जुर्म में फंसाकर जबरदस्ती थाने लेकर लाया गया।
घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीरता से जांच की गई।
सीसीटीवी फुटेज और आसपास की पूछताछ के बाद यह तथ्य सामने आए कि घटना के समय निखिल शर्मा ने तमंचा निकाला और किशोर के साथ मारपीट की।
पूरी जांच-पड़ताल से यह तथ्य सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते निखिल शर्मा ने किशोर को अवैध तमंचे के जुर्म में फंसाकर जेल भिजवाना चाहता था।
निखिल शर्मा से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने निखिल शर्मा से अवैध तमंचा बरामद कर उसे हिरासत में लिया गया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
घटना में आरोपित–
निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा, निवासी सेक्टर रोड गणेशपुर नियर महाराजा गार्डन, उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम में:
- प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार
- हेड कांस्टेबल तेजपाल सिंह
- कांस्टेबल नितिन