संस्कृत भारती,उत्तराँचलम् दशदिवसीय सरल संस्कृत सम्भाषण शिविरम् प्रारम्भ

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।श्री चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय में सरल संस्कृत संभाषण शिविर का दशदिवसीय आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्यअथिति संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी द्वारा शुभारम्भ किया, श्रीतिवारी ने सभी छात्र छात्राओं क़ो संस्कृत भाषा क़ो बढ़ाने के लिए छात्रों क़ो प्रेरित किया।
इस अवसर पर कारगिल विजयी दिवस भी विद्यालय में मनाया गया तथा आचार्य सर्वेश तिवारी द्वारा छात्रों क़ो कारगिल विजयी दिवस की जानकारी दी


इस अवसर पर संस्कृत भारती के प्रशिक्षणदाता संतोष ने संस्कृत भाषा के बारे में वस्तु सामग्री केमाध्यम से जानकारी दी तथा छात्रों क़ो संस्कृत भाषा क़ो पढ़ने के लिए उत्साहित किया
इस अवसर पर श्रीमती तारा उपाध्याय ने कहा की संस्कृत भाषा क़ो आगे बढ़ाने के लिए हमें समय समय पर संस्कृत शिविर का आयोजन करने चाहिए
चेतन चौबे  ने कहा की संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसे पढ़ने व बोलने से शब्दों का सही उच्चारण होता है तथा शब्दों का प्रयोग बोलने से स्पष्ट होता है महेन्द्र सती ने सभी छात्रों क़ो संस्कृत सम्भाषण शिविर का लाभ लेने के लिए कहा और संस्कृत के प्रति छात्रों क़ो जागरूक किया
संस्कृत छात्र नेता कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की संस्कृत भाषा क़ो प्रदेश स्तर पर मजबूत करने के लिए संस्कृत सचिव से वार्ता की जाएगी तथा संस्कृत भाषा क़ो अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए संसाधनों की मांग की जाएगी जिससे संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार होता रहें
इस अवसर पर आचार्य रितेश गौड़, निशा, नेहा , हिमांशु, दिव्यांशु, रोहित सोनू बेदाश अनमोल आदि छात्र उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *