
हरि न्यूज
नजीबाबाद।रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में बीते कुछ समय से लगातार शिकायतें हो रही थी, लेकिन रेलवे विभाग शिकायतों को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रहा था जिस पर रेल मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए डीआरएम राजकुमार का स्थानांतरण कर दिया।
गुरुवार को डीआरएम राजकुमार का नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का दौरा निर्धारित था और डीआरएम मुरादाबाद से नजीबाबाद से होकर गुजरे लेकिन नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर नहीं रुके। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लगातार शिकायतें हो रही थी लेकिन रेलवे विभाग शिकायतों का समाधान करने में असमर्थ दिखाई दिया और शिकायतों का कोई समाधान नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन टिकट काउंटर पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है जिसकी शिकायत भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रितेश सैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नॉर्दर्न रेलवे मुख्यालय और डीआरएम मुरादाबाद को कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनीं हुई है। और शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। रेलवे विभाग में इस प्रकार की लापरवाही से क्षेत्र के लोगों में सरकार के विरुद्ध गलत संदेश जा सकता है रेलवे विभाग सरकार को लगातार बदनाम करने का प्रयास कर रहा है और जन-भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य नहीं कर रहा है ऐसा लगता है रेलवे प्रशासन लगातार सरकार की नितियों के विरुद्ध कार्य करने में लगे हुए हैं। रेलवे बोर्ड ने कार्यवाही करते हुए डीआरएम राजकुमार का स्थानांतरण कर दिया। अब देखने वाली बात है की रेलवे बोर्ड नए डीआरएम से नजीबाबाद की समस्या का समाधान करवाता है या यह समस्या जस की तस बनी रहेगी?