
हरि न्यूज
नजीबाबाद। हरिद्वार रोड पर स्थित स्वयंभू मोटा महादेव परिसर में आज नजीबाबाद शहर की हिमालय कॉलोनी निवासी संजय राजपूत, जोगेंद्र शर्मा एडवोकेट,सतीश शर्मा, शिक्षक नेता मा देवेंद्र शर्मा ने अपने सभी साथियों मित्र संबंधियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें शिक्षा विभाग के अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं खंड शिक्षा अधिकारी स्थानीय राजनीतिक सामाजिक गणमान्य नागरिकों ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे,

शिव भक्तों की निशुल्क भोजन व्यवस्था की सभी ने बड़े श्रद्धा भाव से शिव भक्तों की सेवा की इस अवसर पर संजय राजपूत एवं मा देवेंद्र सिंह ने कहा कि श्रावण माह में कठिन तपस्या करके हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाकर स्वयंभू मोटा महादेव एवं अन्य शिवालयों में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं जिससे अपार धर्म लाभ होता है उनकी सेवा करने से भी मनुष्य को आत्मिक शांति एवं धर्म लाभ की प्राप्ति होती है इसलिए अपनी अपनी क्षमता अनुसार सभी को शिव भक्तों की सेवा करनी चाहिए आज हिमालय कॉलोनी के सभी साथियों सहयोगियों द्वारा इस विशाल भंडारे का आयोजन सभी के सहयोग से हुआ है उन्होंने भविष्य में थी इसी तरह के आयोजन मिलजुल कर करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन गुप्ता अभय राज शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, डॉ रितेश सेन, आचार्य विक्रम सिंह, आचार्य मनोज रूहेला, शैलभ देशवाल, मोहित चौहान, अतुल रूहेला, मा दिलशाद अहमद, संदीप शर्मा, नवनीत आर्य, अश्वनी शर्मा, एड संदीप चौधरी, एड जितेंद्र सिंह,अभिनव अग्रवाल , करने सिंह,मनोज चौहान,सीमा तोमर , मुकेश देवरानी, जितेन्द्र सिंह,पीताम्बर सिंह,अंजू शर्मा, मुकेश देवरानी,संजय चौहान, माधुरी चौधरी,दीपक महेन्द्रा,पुनीत साहनी,राजू सिंह,सुनीता,अमित राजपूत, अमित त्यागी,ने पंडित शशि नाथ जी द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया तत्पश्चात शिव भक्तों की सेवा की गई