देश का भविष्य हैं युवा खिलाड़ी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Uncategorized

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया कांवड़ लेने हरिणाया के खिलाड़ियों का स्वागत
हरि न्यूज
हरिद्वार, 22 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रिंवंद्रपुरी महाराज ने हरियाणा से कांवड़ लेने आए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर और मनसा देवी की प्रतिमा भेंटकर मंगलमय यात्रा का आशीर्वाद दिया। चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे खिलाड़ियों नीरज गोयल, राजा यादव, शिवम, कंवर, हर्ष क्रेजी, रॉकी, अंकुर व अमन पराशर को आशीर्वाद देते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यह बेहद सुखद है कि खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी धर्म के प्रति भी आस्थावान हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव को समर्पित है। यात्रा के दौरान कांवड़ नियमों के पालन के साथ प्रशासन का भी सहयोग करें। साथ ही अन्य कांवड़ यात्रीयों को भी शांतिपूर्ण यात्रा के लिए प्रेरित करें। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्ति पुरी महाराज, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, महंत राज गिरी ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा, भोला शर्मा, पार्षद आर्षिका शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *