
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।कावड़ मेला के जाम के झाम को खुलवाने के लिए सड़क पर उतरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सड़क किनारे रस्सी पर हैरतअंगेज करतब(खेल)दिखा रहे बच्चे को ईनाम देकर हौसला अफजाई की।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कावड़ मेला 2025 के समाप्ति से एक दिन पहले चंडी घाट चौराहे के आस पास जाम के झाम को खुलवाने के लिए सड़क पर उतरे थे,इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल की नजर सड़क किनारे अपने परिवार की भूख मिटाने के लिए रस्सी पर हैरतअंगेज करतब दिखा रहे बच्चे पर पड़ी जिसे देखते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल दो मिनट के लिए वहां ठहर से गए और रस्सी पर हैरतअंगेज करतब(खेल)दिखा रहे बच्चे को अपनी ओर बुलाने का इशारा किया,

पुलसिया इशारा देख करतब दिखा रहा बच्चा सहम गया और डर गया, सहमे डरे बच्चे को पुलिस कांस्टेबल ने अपनी गोद में उठा लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चे के पास आकर नकद ईनाम राशि देकर हौसला अफजाई की, पुलिस कप्तान से ईनाम पाकर बच्चे का चेहरा खिल उठा ऐसा कर कप्तान अपनी टीम के साथ जाम को खुलवाने के लिए आगे निकल गए।इस मौके पर नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह भी मौजूद रहे।ये नजारा देख रहे लोगो ने एसएसपी हरिद्वार की प्रशंसा की।

बताते चले कि दो जून की रोटी कमाने के लिए खाना दबोस नट जाति के ये बच्चे अपनी परंपरागत हैरतअंगेज करतब खेल दिखने की कला में दक्ष होते है परंतु आजतक किसी भी सरकार का इन सड़क किनारे हैरतअंगेज खेल दिखा रहे खिलाड़ियों की तरफ नजर नहीं पड़ी।ये हैरतअंगेज खिलाड़ी दो वक्त की रोटी के लिए शिक्षा और दीक्षा से वंचित रहकर अपना नरकीय जीवन जीने को मजबूर रहते है।