
हरि न्यूज
नजीबाबाद।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नांगल खंड की ओर से नजीबाबाद के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मोटा महादेव मंदिर पर शिव भक्त कांवडियों को फल और जल का वितरण किया। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे सावन माह में शिव भक्त कांवडियों का जनपद बिजनौर में प्रवेश करने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नांगल खंड के नेतृत्व में शिव भक्त कांवडियों को मोटा महादेव मंदिर पर फल और जल वितरित कर कावड़ियों का स्वागत किया गया।

शिव भक्तों ने भी हृदय से राष्ट् राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आभार प्रकट किया और इस पुनीत कार्य की सराहना की सेवा करने वालों में पंकज खंड कार्यवाह नांगल खंड मोहन सहखंड कार्यवाह केशव खंड शारीरिक प्रमुख सैलभ सहखंड शारीरिक प्रमुख विक्रम सह संपर्क प्रमुख अतुल व्यवस्था प्रमुख मोहित बौद्धिक प्रमुख सचिन विचित्र विद्यार्थी प्रमुख प्रचार प्रमुख रितेश तुषार अनुभव देव दीपक अनमोल मनोज देशराज परमजीत विवेक अरविंद राजकुमार अनुज चौधरी आदि ने शिव भक्तों की सेवा की।
