उत्तराखंड पत्रकार यूनियन  ने डीजी सूचना का जताया आभार

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने डीजी सूचना बंशीधर तिवारी से मिलकर लगातार पत्रकार हितों में कार्य करने के लिए उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी और प्रदेश संगठन मंत्री तिलक राज शामिल थे।उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों के हित में लगातार कई ले रहे हैं, बड़े फैसले हाल में ही मुख्यमंत्री ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए काॅरपस फंड की धनराशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने की घोषणा की। सीएम धामी ने पत्रकारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने पर भी सैद्धांतिक सहमति दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर तक पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिए भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। इन सब निर्णयों को करवाने में डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने अथक प्रयास किए। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने उनके इन्हीं प्रयासों और हमेशा पत्रकारों की मदद के लिए तत्तपर रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *