AIBEU हीप की यूनियन ने बुलाई बैठक,कर्मचारियो ने लिया बड़ चढ़ कर हिस्सा।

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज /पीयूष जाटव

हरिद्वार।कल भेल हिप हरिद्वार मे ऑल इंडिया भेल एम्पलाइज यूनियन(AIBEU) हिप की मीटिंग हुई जिसमें jcm मीटिंग और उसमें हुई चर्चा की पूरी जानकारी साथियों को दी गई एवं संगठनात्मक चर्चा के साथ कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई गई है ताकि उन समस्याओं पर संगठन की तरफ से समाधान हेतु सकारात्मक पहल की जा सके।
यूनियन के अध्यक्ष कुमोद श्रीवास्तव ने बताया कि BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) की ऑर्डर बुक मजबूत स्थिति में है। वित्त वर्ष 2024-25 में, कंपनी ने 92,534 करोड़ रुपये के अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर प्राप्त किए, जिससे उसकी कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं और इसे समय से पुरा करना एक चुनौती है, कर्मचारी अपनी पूरी छमता से हर चुनौती को पुरा करता है ।
प्रबंधन काम की अधिकता को देखते हुए कर्मचारियों को ओवर टाइम देना सुनिश्चित करे।
यूनियन के महामंत्री गगन वर्मा ने BHEL की ऑर्डर बुक एवं मंहगाई ओर सरकार के 8वे वेतन आयोग के गठन को मद्देनज़र रखते हुए अपने केंद्रीय नेताओं के माध्यम से एक सम्मान जनक वेज- रिविजन के लिये प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त
BHEL में निकली आर्टिजन भरती में डेथ केस,BHEL कर्मचारी एवं BHEL में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के लिये अतरिक्त सीट आवंटीत की जानी चाहिए ।
बैठक में यूनियन के सदस्यों ने अपने अपने विचार साझा किये।बैठक में लक्ष्मी कांत,अतुल मिश्रा,प्रदीप सैनी,हरिनारायण, अभिषेक भारद्वाज,योगेश सैनी,नीरज टोंग,रमेश कुमार,सुधीर कुमार,ओम प्रकाश,सुनील गुप्ता,विकास महत , राजकुमार,राकेश कुमार,अवतार सिंह,मनीष एवं अन्य सम्मनित सदस्यों के अतिरिक्त यूनियन के पूर्व अध्यक्ष श्री रामस्वरूप सिंह एवं संरक्षक श्री सुरंदर सिंह जी उपस्थित रहें ।
[20/07, 12:16 pm] पीयूष जाटव प्रधान टाइम्स: AIBEU ( ऐबू ),हीप की यूनियन ने बुलाई बैठक कर्मचारियो ने लिया बड़ चढ़ कर हिस्सा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *