
हरि न्यूज
हरिद्वार।हरिद्वार मे कांवड मेला चरम सीमा पर चल रहा है जिसमे बाहरी प्रदेशों के लाखों की संख्या मे शिव भक्त हरिद्वार गंगा जल लेने आते है जिसमे बच्चे बूढे जवान सभी बडे धूम धाम से प्रतिभाग करते है उसी के चलते एक बच्चा 11 वर्षीय बच्चा राहुल पुत्र मोनू निवासी रंगखडी थाना देववन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 भी कांवड़ लेने हरिद्वार आया था, लेकिन अत्यधिक भीड भाड मे बच्चा परिजनो से बिछुड गया।परिजनों द्वारा कनखल पुलिस को सूचना दी व कनखल पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग कावडिये को बैरगी कैम्प शंकराचार्य चौक, प्रेमनगर आश्रम चौक ,सिंह द्वार आदि पर पुरजोर तरीके से तलाश की गयी तो बच्चो कृष्णानगर मे मिल गया ।
बच्चे को थाना कनखल पर लाया गया व परिजनों को सूचित किया गया ।बच्चे के परिजन अपने बच्चे से मिलकर भाउक हो गये व हरिद्वार पुलिस का तह दिल से धन्यबाद किया गया। व हरिद्वार पुलिस की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी ।