
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भारत भ्रमण यात्रा पर निकले सैन समाज के वाशु सैन अभी तक 2300किलोमीटर जिसमें राजस्थान पंजाब जम्मू हरियाणा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के जिलों में यात्रा पूरी कर चुके हैं यात्रा का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाना और उनको संरक्षित करना तथा पर्यावरण को बचाना प्रदूषण और पालीथिन हटाओ पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाओ सहित भारत के प्रत्येक विकलांग बच्चों को रोजगार उच्च शिक्षा ग्रहण कर उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार से अपील करना यह यात्रा
2जून 2025से लेकर 2028 तक पूरी होगी भारत भ्रमण यात्रा पर निकले वाशु सैन का जगह-जगह पर भारत के नागरिक स्वागत कर रहे हैं और उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं इसी परिपेक्ष में आज नजीबाबाद के आदर्श नगर चौकी पर वाशु सैन का स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन शेखपुरगढ़ू के ग्राम प्रधान धूमसिंह प्रमोद कुमार अंकित ठाकुर दीपक अग्रवाल बलवंत सिंह अशोक कुमार ओमकार सिंह मुकेश कुमार राजकुमार गोडियाल हरिओम जाटव नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
