
हरि न्यूज
हरिद्वार।भारत माता मंदिर के महंत निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने शिव भक्त कावड़ियों से कहा कि भगवान भोलेनाथ बड़े दयालु और कृपालु हैं उनकी सच्चे मन कर्म वचन से पूजा अर्चना आराधना करने से जीवन के सभी संताप नष्ट हो जाते हैं और जीवन का कल्याण होता हैं।उन्होंने कावड़ियों से अपील करते हुए कहा कि कावड़ को बड़े पवित्र मन ओर आचरण से उठाकर चलना चाहिए और किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए कावड़ मार्ग में शुद्ध वाणी का प्रयोग कर सम्मान करना चाहिए, ताकि कावड़ ले जाने का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि हमें अपने पौराणिक स्वरूप की कावड़ को ही महत्व देना चाहिए और किसी की ईर्ष्या में अत्याधिक जल भरकर कावड़ यात्रा नहीं करनी चाहिए।महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कावड़ सेवा करने से सनातन धर्म संस्कृति को मजबूती मिलती हैं।