गुरु पूर्णिमा पर मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में भव्य आयोजन

Uncategorized

गुरु ही जीवन का वास्तविक मार्गदर्शक होता है:श्रीमहंत रविंद्रपुरी

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने शिवभक्तों से की संयम बरतने की अपील

हरि न्यूज /

हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी स्थित मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु और संतजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिए और गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला।

गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि गुरु ही जीवन का वास्तविक मार्गदर्शक होता है। जिस प्रकार दीपक अंधकार को दूर करता है, उसी प्रकार गुरु अपने शिष्य के जीवन से अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर उसे सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की कि वे अपने जीवन में गुरु के बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश हित में कार्य करें।

इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कांवड़ मेले के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने देशभर से हरिद्वार में आने वाले शिवभक्तों से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा है, जिसमें अनुशासन और श्रद्धा का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिवभक्तों से आग्रह किया कि वे अपने आचरण में मर्यादा रखें, गंतव्य की ओर जाने वाले मार्गों पर किसी प्रकार का हुड़दंग न करें और प्रशासन का सहयोग करें।

श्रीमहंत ने विशेष रूप से युवाओं से अनुरोध किया कि वे कांवड़ यात्रा को मनोरंजन या प्रदर्शन का माध्यम न बनाएं। यह एक तप और भक्ति की यात्रा है, जिसमें शांति, सेवा और साधना का भाव प्रमुख होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार साधु-संतों और ऋषियों की तपोभूमि है, इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गुरु ही हमें ईश्वर से मिलाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन उन्होंने श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज समेत साधु संतों का आशीर्वाद लिया है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही साधु संतों का सम्मान करती आई है, इसलिए भाजपा के सभी नेता गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु संतों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार साधु संतों से हमें जीवन में सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने से शिक्षा मिलती है। वो चाहते हैं कि सदैव हम पर गुरुजनों का आशीर्वाद मिलता रहे।

कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि, श्रीमहंत राजगिरि, महंत रवि पुरी,महंत रोहित गिरि उर्फ राधे, पंडित अधीर कौशिक, दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सीमा गिरि, दर्जाधारी मंत्री डॉ. जयपाल चौहान, डॉ. सुनील कुमार बत्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *