आत्मा को जाग्रत कर मोक्ष का मार्ग दिखाते:महंत राजेंद्रानंद

Uncategorized

श्री विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ गुरु पूर्णिमा पर्व

हरि न्यूज

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा के परमाध्यक्ष महंत राजेंद्रानंद महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु भक्तों शिष्यों ने धूमधाम हर्षोल्लास से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया।इस अवसर पर महंत राजेंद्रानन्द महाराज ने कहा कि गुरु का अर्थ है कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान पूजनीय हैं. वे केवल शास्त्रों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि आत्मा को जाग्रत कर मोक्ष का मार्ग भी दिखाते हैं. यही कारण है कि गुरु के बिना किसी भी शिष्य की आध्यात्मिक उन्नति अधूरी मानी जाती है.उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा न केवल एक धार्मिक पर्व है, बल्कि यह आध्यात्मिक साधना और आत्मचिंतन का भी अवसर होता है. इस दिन साधु-संत, योगी और साधक विशेष तप और ध्यान करते हैं, वहीं गृहस्थ लोग अपने माता-पिता,शिक्षक या जीवन में मार्गदर्शन देने वाले किसी भी व्यक्ति को गुरु मानकर उनका सम्मान करते हैं।इस अवसर पर महंतप्रणवानंद,अमृतानंद,जयानंद,श्रवणानंद,विश्वात्मानंद,गोविंदश्रनानाद,धर्मेंद्र विश्नोई,शुभम् चौधरी,सहित राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु भक्तों ने महंत राजेन्द्रानंद महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *