अतिक्रमण के नाम पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में लघु व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

उत्तराखंड हरिद्वार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेटवार्ता कर लघु व्यापारियों की समस्या के लिए निदान के हर संभव प्रयास किए जाएंगे: संजय चोपड़ा

हरि न्यूज

हरिद्वार अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम प्रशासन द्वारा रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में विष्णु घाट ललतारो घाट ,अलकनंदा घाट, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग के लघु व्यापारियों ने सयुंक्त रुप से ललतारो घाट से लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में जोरदार प्रदर्शन कर कावड़ मेले के दौरान सभी मेला पार्किंग को के नजदीक रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को विक्रिया प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस निर्गत किया जा चुके हैं लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा कारोबारी लाइसेंस धारक रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन किया जा रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट वार्ता कर लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

लघु व्यापार एसो.के जिला अध्यक्ष राजकुमार फेरी समिति सदस्य कमल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत वर्ष 2024 में कावड़ मेले से पूर्व उत्तराखंड शासन शहरी विकास आवास मंत्रालय द्वारा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की पहचान कर परिचय प्रमाण पत्र भारी मात्रा में आवटित किया जा चुके हैं।आगामी कावड़ मेले के दृष्टि सभी मेला पार्किंगो के नजदीक रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को शोषण व उत्पीड़न नहीं रोका गया तो नगर निगम का अनिश्चितकालीन धेराव कर आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

उत्तराखंड शासन नगर नीति नियमावली के नियम अनुसार समस्त कावड़ मेला क्षेत्र में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लघु व्यापारियों में कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, इंदिरा देवी ,पूनम, मुन्नी देवी ,सावित्री, आशा, सुमन ,अंजू पाल ,सुनीता, अनुज त्रिवेदी ,हरीश कुमार ,चंदन दास ,वीरेंद्र कुमार, राजू रावत, मानसिंह बिष्ट, चंदन रावत ,कमल कुमार, हरेंद्र, ओमप्रकाश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *