फिजियोथेरेपी सेन्टर का हुआ शुभारंभ

Uncategorized

हरि न्यूज

नजीबाबाद।मंडावली थाना अंतर्गत नजीबाबाद हरिद्वार एन एच ए आई पर स्थित ग्राम करौली में ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल ने भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र राजपूत, चौधरी ईशम सिंह,अनुज चौधरी के साथ श्री विश्वकर्मा फिजियोथैरेपी एवं हेल्थकेयर सेन्टर का उद्घाटन फीता काटकर शुभारंभ किया ग्राम कामराजपुर निवासी डॉ हरीश विश्वकर्मा के इस नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर पंडित अमित कौशिक जी ने विधि विधान से हवन पूजा कराकर स्थानीय गणमान्य नागरिकों, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे प्रदेशवासियों को सस्ती व सुलभ चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है

उन्होंने इस फिजियोथैरेपी सेंटर की शुभारंभ के लिए डॉ हरीश कुमार विश्वकर्मा को शुभकामनाएं बधाई देते हुए उनसे अपील की कि वह व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा से जुड़कर कार्य करें भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा करना बड़ा पुण्य का कार्य है इसे व्यवसाय के साथ-साथ दया एवं सेवा भाव से करना परम आवश्यक है। शुभारम्भ के अवसर पर मंडल अध्यक्ष डा भूपेन्द्र राजपूत, चौधरी ईशम सिंह,भाजपा नेता अनुज चौधरी, थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सैनी,ग्राम प्रधान इरफान अहमद, साजिद हुसैन,दलीप कुमार, लोकेन्द्र सिंह, युनुस अहमद, शाहिद अहमद, करीमुद्दीन खुर्शीद अकबर अनवर अहमद करुणा धीमान, देवांश धीमान, राजीव कुमार, किरण देवी , शिवानी, अक्की धीमान, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, लक्की, अनवर अहमद, अकबर, सब्बू, स्टाफ नर्सिंग, हिमानी , पिंकी, शिप्रा, मुस्कान, नीरज कुमार नफीस अंसारी निखिल कुमार ऑडियो उपस्थित रहे केशव सर पर ब्लॉक प्रमुख एवं उपस्थित अतिथियों का डॉ हरीश कुमार विश्वकर्मा ने शॉल उड़ाकर स्वागत किया कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *