
हरि न्यूज
लेखक:अब्दुल सलाम कुरेशी
जिला-गुना,मध्यप्रदेश

भारत की तुम आन-वान-शान से भरे हो युवाओ।
उठो,जागो,रुको नहीं तुम,
लक्ष्य जब तक न पा जाओ युवाओ।
एकाग्र हो ध्यान लगाओ,
भूल जाओ सब ऐशो-आराम युवाओ।
जिंदगी में मौके बार-बार नहीं आते ,
अपनी शक्ति दिखाओ युवाओ।
राष्ट्र को शक्तिमान बनना है
तो,
नैतिक बल को अपनाओ
युवाओ।
दोष धर्म में नहीं होता है,
गलत आचरण से
होता है युवाओ।
देश की महाशक्ति हो तुम,
गलत को गलत कहना सीखो युवाओ।
तुम्हारी ललकार पुकार बने,
आवाज देश की हो तुम युवाओ।
कोई घर भूख- नङ्गा ना सोए,
ऐसी तान लगाओ युवाओ।
कह दो राजनीति के चाटुकारों से ,
धर्म इंसानियत सिखाती है
हैवानियत नहीं युवाओ।
आओ मिलकर करें हम सब सूर्य नमस्कार,
अपने को ऊर्जावान बनाओ युवाओं।