
एसएसपी डोबाल की परफेक्ट लीडरशिप, टॉप गेयर में हरिद्वार पुलिस
वाहन चोरी में सक्रिय शातिर तत्वों के खिलाफ बड़ी कामयाबी
तीन अलग-अलग मामलों में 02 चार पहिया तथा 07 दोपहिया वाहन बरामद
नाबालिक सहित कुल 04 आरोपित को दबोचा, 01 फरार की तलाश जारी
नशे का शौक और हाथ की सफाई, चोरी वाहन को मॉडिफाई कर कमाते थे मुनाफा

हरि न्यूज
हरिद्वार।कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में अपराध रोकने के साथ ही नित नए खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए चुराई गई दो कारें क्रमशः क्रेटा व सिलेरियो बरामद करने के साथ ही दोपहिया वाहन चोरी गिरोह के नाबालिक सहित 03 सदस्यों को दबोचकर चुराई गई 07 मोटर साइकिलें बरामद की।
कोतवाली गंगनहर में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री डोबाल द्वारा पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी गई-

घटना सं. 01-
दिनांक 01.07.25 को सघन वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली गंगनहर पुलिस ने मंगलौर- सालियर हाईवे से एक संदिग्ध वाहन क्रेटा कार को रोककर चैक किया गया तो प्रकाश में आया कि उक्त वाहन के संबंध में पूर्व में कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 285/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उक्त वाहन के चालक अजय को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ जारी है।
विवरण आरोपित–
अजय पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम पूरना थाना इगलास अलीगढ उ0प्र0 हाल निवासी पनियाला रोड सुभाषनगर रूडकी
बरामदगी-
क्रेटा कार
घटना सं. 02-
दिनांक 01.07.25 को ठोस सुरागरसी पतारसी के आधार पर गंगनहर पुलिस ने रूडकी-सालियर अण्डर पास रूडकी से 02 संदिग्ध व्यक्तियों और 01 नाबालिक को दबोचकर उनकी निशांदेही पर कुल 07 वाहन दोपहिया बरामद किये। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह मोटर साइकिलो को चुराकर उन्हे स्वामी विवेकानन्द कालेज को जाने वाले रास्ते के सामने वाले बाग में छुपाकर रखते थे और फिर उन्हे मॉडिफाई कर के आगे बेच देते थे।
आरोपित-
1- फारूख फरीदी पुत्र इस्लाम अहमद निवासी थिथकी कवादपुर मंगलौर उम्र 25 वर्ष
2- मोहसिन उर्फ काला पुत्र नसीम निवासी माधोपुर कोतवाली गंगनहर उम्र 21 वर्ष
3- विधि विवादित किशोर
बरामदगी का विवरण-
1- हीरो होण्डा (मु0अ0सं0 288/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित)
2- सुपर स्पेलण्डर (मु0अ0सं0 286/2025 धारा 303(2) बी एनएस)
3- हीरो स्पेलण्डर (मु0अ0सं0289/2025 धारा 303(2) बीएनएस)
4- सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर
5- स्पलेण्डर बिना नम्बर
6- स्पलेण्डर बिना नम्बर (लावारिश में दाखिल)
7- होण्डा साईन बिना नम्बर (लावारिश में दाखिल)
घटना सं. 03-
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पनियाला तिराहे से लाठरदेवा जाने वाले रास्ते रूडकी से वाहन मारूति सिलेरियो को रोका। पुलिस की सघन चैकिंग देख वाहन चालक वाहन उपरोक्त को छोडकर मौके से फरार हो गया। फरार चालक की तलाश की जा रही है।
बरामदगी-
मारूति सिलेरियो कार (मु0अ0सं0 262/2025 धारा 303(2) बीएनएस संबंधी)
पुलिस टीम में-
- प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी
- व0उ0नि0 अजय शाह
- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
- अ0उ0नि0 मनीष कवि
- हे0का0 इसरार
- हे0का0 ओसाब खान (साइबर सेल रूडकी)
- का0 नितिन
- का0 प्रभाकर थपलियाल
- का0 पवन नेगी
10 . का0 मनमोहन सिहं - का0 अजय दत्त
- का0 अजयवीर
- का0 राकेश राणा
- का0 अर्जुन