
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने हेतु भागूवाला मंडल के सभी 20 शक्ति केंद्रों पर एक साथ कार्यकर्ताओं की बैठक शक्ति केंद्र के संयोजकों द्वारा आहूत की गई जिसमें पार्टी पदाधिकारी को बैठक लेने के लिए अधिकृत किया गया बैठक में शक्ति केन्द्र से संबंधित समस्त बूथ अध्यक्ष बूथ पर निवास करने वाले मंडल, जिला, क्षेत्र, प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे भागूवाला मंडल के राजगढ़ शक्ति केंद्र पर ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद देशवाल ने भागूवाला पर नरेश शर्मा, श्यामीवाला पर मुकेश अग्रवाल, सबलगढ़ पर अनुज चौधरी, बिजौरी पर चौधरी ईशम सिंह, पूरनपुर पर मंडल अध्यक्ष कमल सैनी, नारायणपुर पर महामंत्री सचिन देशवाल, रहमापुर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, मोटा ढाक पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर बडोला,राहतपुर पर गोपीचंद, जटपुरा पर संजीव राठी, जसवंतपुर पर परमात्मा शरण ने बैठक ली बैठक में सभी ने 29 जून को सभी बूथों पर माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई, पौधारोपण करने पर बल दिया, इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल व चौधरी ईशम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करें ताकि हम आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना सकें और नजीबाबाद विधानसभा में भी अपने भाजपा प्रत्याशी को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजने का आह्वान किया।