श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने किया साध्वी ऋतम्भरा का स्वागत

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार, 26 जून। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जगजीतपुर स्थित वात्सल्य गंगा आश्रम पहुंचकर साध्वी ऋतम्भरा जी का स्वागत किया और उन्हें भगवान परशुराम का चित्र, फरसा और पुष्पहार भेंट किया। इस दौरान साध्वी ऋतम्भरा के साथ धर्मचर्चा करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्धन में संत समाज की अहम भूमिका रही है। संत समाज के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना हुई। राम मंदिर आंदोलन के दौरान हिंदू समाज को एकजुट करने में साध्वी ऋतम्भरा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि श्री अखंड परशुराम अखाड़े द्वारा सनातन धर्म संस्कृति के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि साध्वी ऋतम्भरा ने अखाड़े के प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी और से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान कुलदीप शर्मा, बृजमोहन, अशोक सिंह, विष्णु गौड़, उमेश कुमार, संजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *