राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के अनुपालन में एवं प्रभारी जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की अध्यक्षता में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में एक व्यापक सतर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया, जिसका आगाज प्रभारी जिला जज संजीव कुमार (अपर जिला जज द्वितीय) द्वारा सी०आर०आर० चौक, रोडीबेलवाला निकट हरकी पैड़ी में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, जिला प्रशासन व समस्त विभागों के कर्मचारीगण के साथ-साथ शिक्षा विभाग से आए अध्यापक एवं विद्यार्थिगण, पैनल अधिवक्ता, एल०ए०डी०सी०, पैरा लीगल वॉलंटियर्स/अधिकार मित्र, मा० जिला जजी के समस्त कर्मचारीगण एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के समस्त कर्मचारीगण को सर्वप्रथम स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया गया तथा उका चौक से स्वच्छता अभियान हेतु विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर 03 घण्टे तक श्रमदान कर समापन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार एवं नगर निगम द्वारा छायादार पौधों को रोपित कर किया गया। इस स्वच्छता अभियान में विभिन्न चिन्हित स्थानों से कहा एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया तथा लोगों व दुकानदारों को कड़ा कूड़ेदान में डालने व अपने आस पास सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया गया।

अंत में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा समस्त विभागों का सधन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही साथ समस्त सफाईकर्मचारी / स्वच्छता योद्धा के कार्यों की सरहाना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *