
हरि न्यूज
देहरादून।सोसाइटी ऑफ़ मिशन 4G प्लस गौ गंगा और गायत्री के तत्वावधान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होटल कृष्णा पैलेस,जोगीवाला में एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे ग्राम विकास विभाग , उत्तराखंड की अपर सचिव श्रीमती झरना कामठान ने संपन्न किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी और विशिष्ट अतिथि के रूप मे विवेक शांडिल्य उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं ने योग के महत्व, उसकी वैज्ञानिकता और आज के समय में उसकी उपयोगिता पर विस्तार से अपने विचार रखे।

आदित्य कोठारी ने कहा कि “योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है और यह संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग है।” कार्यक्रम मे उपस्थित सहकार भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय वर्मा ने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि “नियमित योगाभ्यास न केवल हमें स्वस्थ बनाता है, बल्कि हमारे जीवन में अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठजनों ने भाग लिया। प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा उपस्थित जनों को योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विभिन्न विधियों का अभ्यास कराया गया।
सोसाइटी ने आगामी समय में भी ऐसे जनकल्याणकारी आयोजनों को निरंतर जारी रखने की घोषणा की है l