
हरि न्यूज
हरिद्वार।राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 44 भूपतवाला हरिद्वार में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के जर्जर भवन के पुनः निर्माण करवाने लिए मनोज निषाद सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार नगर आयुक्त हरिद्वार सहित बाल अधिकार आयोग उत्तराखंड को शिकायत की गई थी।


आंगनवाड़ी के भवन को पुनःनिर्माण करवाने के लिए जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा था पत्रों को संज्ञान लेते हुए अपर सहायक अभियंता नगर निगम आकाश रावत के साथ क्षेत्रीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता कपिल शर्मा जौनसारी गगन खट्टर मनोज निषाद भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मनोज निषाद ने बताया कि बरसात के समय आंगनवाड़ी केंद्र के भवन से पानी टपकता हैं और धूप होने पर अधिक गर्मी हो जाती है जिससे छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती हैं और बाल विकास के कार्यों में उपस्थित होने वाली गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं,बाल अधिकारों का ध्यान रखते हुए जल्द ही आंगनवाड़ी केंद्र के भवन को जल्द पुनःनिर्माण करवाने की आवश्यकता हैं।