हर्षवाड़ा पंचायत घर पर लगाई गई शक्ति केंद्र चौपाल

उत्तराखंड हरिद्वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुमुखी विकास:रितेश सैन

हरि न्यूज

हरिद्वार।मंडल गजरौला पाईमार के शक्ति केंद्र हर्षवाड़ा में विकसित भारत का अमृतकाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल शक्ति केंद्र चौपाल ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत हर्षवाड़ा पंचायत घर पर शक्ति केंद्र चौपाल लगाई गई,जिसमें भारत सरकार की नीतियों व उपलब्धियो और योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को बताया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन रहे।इस अवसर पर रितेश सैन ने कहा कि देश ओर प्रदेश का भाजपा सरकार के शासन काल में चहुमुखी विकास हो रहा है, हम अपने घर से लेकर देश की सीमाओं तक सुरक्षित हैं क्योंकि आप सब के एक वोट की ताकत से देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है, हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है पहले की सरकारों में हर व्यक्ति के साथ जाति धर्म के आधार पर भेदभाव होता था। शक्ति केन्द्र संयोजक समीर अहमद ने बताया कि क्षेत्र में कुछ समस्याएं हैं जिसमें बिजली विभाग से संबंधित समस्याएं बहुत गंभीर हैं जिन सब का निस्तारण करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके उनका समाधान करने की हर संभव कोशिश, चौधरी ईशम सिंह ने की जिसमें हर्षवाड़ा ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलवाने के लिए एक्सईएन नजीबाबाद ने आश्वासन दिया जिससे ग्रामीण बहुत प्रसन्न नजर आए इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष गजरौला पाईमार पिंकुर रघुवंशी चौधरी ईशम सिंह बूथ अध्यक्ष अमजद अहमद साथ में रहे मनोज राठी, फहीम अहमद, मोहम्मद शाकिर तथा काफी संख्या में हर्षवाड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।सभी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में विस्तार से चर्चा सुनी और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *