पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uncategorized

आग की सूचना पर हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई

फैक्ट्री स्वामी के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में अभियोग किया पंजीकृत

हरि न्यूज

हरिद्वार।आज थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूलदासपुर माजरा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना प्रातः लगभग 09:00 बजे डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। निर्देशानुसार राहत एवं बचाव कार्य तेजी से प्रारम्भ किया गया।

घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग की 04 फायर टैंकरों द्वारा आग बुझाने की कार्यवाही की गई। फैक्ट्री के भीतर फंसे मजदूरों की तलाश की गई, जिसमें एक व्यक्ति दीपचंद पुत्र स्व0 अतर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी मूलदासपुर माजरा झुलसी हुई अवस्था में मिला। उसे त्वरित रूप से भूमानंद अस्पताल ज्वालापुर ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य व्यक्ति रोनी पुत्र जगपाल उम्र 22 वर्ष, निवासी मूलदासपुर माजरा भी घायल हुआ, जिसे तत्काल राजकीय अस्पताल रुड़की भिजवाया गया।

इसके अतिरिक्त, हादसे के दौरान फैक्ट्री की दीवार गिरने के कारण 6 गौवंश की मृत्यु हो गई, जिनका मौके पर पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री का वैध लाइसेंस दिनांक 30 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका था, जिसके बाद बिना नवीनीकरण और मानकों के उल्लंघन करते हुए इसका संचालन किया जा रहा था।

घटना के सम्बन्ध में फैक्ट्री स्वामी श्रीमती निशा सैनी पत्नी संजय कुमार सैनी एवं संजय कुमार सैनी पुत्र स्व. प्रेमचंद सैनी निवासी ग्राम मूलदासपुर माजरा, थाना बहादराबाद के विरुद्ध मु.अ.सं. 260/25 धारा 106, 125, 125(ए), 125(बी) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

आग की घटना में मृतक-

  1. दीपचंद पुत्र स्व. अतर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मूलदासपुर माजरा बहादराबाद

घायल-

  1. रोनी पुत्र जगपाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मूलदासपुर माजरा बहादराबाद

मौके पर राहत व बचाव में लगे पुलिस बल

  1. व0उ0नि0 प्रदीप राठौर
  2. उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
  3. उ0नि0 अमित नौटियाल
  4. उ0नि0 विजय प्रकाश
  5. चेतक पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *