
1, फफूंदी लगी पेटीज बेच रहा था व्यापारी
2, जिलाधिकारी ने दिए जाँच के आदेश
3, पेटीज खाने के बाद ग्राहक ने की उल्टी
हरि न्यूज/प्रशान्त भाटिया
कोटद्वार– नगर निगम क्षेत्रांतर्गत निकट झंडाचौक हनुमान मंदिर के पास स्थित एक ट्रेडर्स में देर शाम विवाद देखने को मिला जहां कुछ युवकों द्वारा फफूंदी लगी पेटीज को लेकर काफी देर तक जमकर विवाद चला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक द्वारा दुकान से कुछ पेटीज खरीदी गई जिसके बाद युवक ने जब वह पेटीज खाई तो उसे उल्टी होने लगी। जिसको लेकर युवक के साथियों द्वारा उस दुकान में जाकर इस घटना की जानकारी उक्त दुकानदार को दी जस पर दुकानदार द्वारा अपनी दुकान पर रखी बाकी पेटीज की जांच की तो उनमें से भी कुछ पेटीज में फुई ( फंगस ) लगी हुई दी तभी उक्त दुकानदार ने लकड़ों से माफी मांगी व दुकान पर पड़ी बाकी पेटीज को उसी समय हटा दिया गया।
गौरतलब है कि जहां एक और माफी मांगने व बाकी पड़ी पेटीज को हटाने के बाद विवाद शांत हो गया
तो वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस लापरवाही के कारण नजाने कितने ग्राहकों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था ।
जब इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान को मिली तो उन्होंने तत्काल ही खाद्य निरीक्षक अधिकारी को जांच के आदेश दिए ।