2013केदारनाथ भीषण त्रासदी पर महानगर व्यापार मंडल एवं अखंड परशुराम अखाड़ा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तराखंड

हरि न्यूज

हरिद्वार।2013 केदार नाथ भीषण आपदा की बरसी पर महानगर व्यापार मंडल, अखंड परशुराम अखाड़े द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति और विश्व शांति की मां गंगा से की प्रार्थना। देश में चल रही भीषण आपदाओं पर शोक जताते हुए मां गंगा से विश्व शांति जनकल्याण खुशहाली की सभी ने मिलकर की पूजा अर्चना। इस अवसर पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी , अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक एवं पंडित पवन शास्त्री ने कहा कि हम सभी मां गंगा से प्रार्थना करते है कि जिस प्रकार विश्व में आपदाएं दुर्घटनाएं युद्ध की स्थिति बन रही है उनसे मां गंगा सभी की रक्षा करे विश्व का कल्याण करे पूरे विश्व में शांति हो सभी देश वासी खुशहाल सुखी रहे। विभिन्न आपदाओं में अपनी जान गवाने वाली सभी पुण्यात्माओं को मां गंगा बैकुंठ में वास दे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करते हुए उनके परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, अखंड परशुराम अखाड़ा अध्यक्ष अधीर कौशिक, पंडित पवन शास्त्री, कुलदीप शर्मा, बृजमोहन शर्मा, प्रीत कमल सारस्वत, दीपक कुमार, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, एस के सैनी, अनिल कोरी रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *