सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद ने मेयर एवं नगर आयुक्त को लिखा पत्र

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार।राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला को रैन बसेरे में अस्थाई रूप से संचालित करने के लिए मेयर किरण जैसल और नगर आयुक्त नंदन कुमार को सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद ने पत्र लिख मांग की
पत्र में मनोज ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार का अस्थाई रूप से संचालन मोहनानन्द आश्रम में किया जा रहा हैं जहां पर वर्ष 2021 से राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार का संचालन अस्थाई रूप से मोहनानंद आश्रम भीमगोड़ा हरिद्वार में किया जा रहा हैं जहां पर छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए उचित सुविधाएं नहीं हैं कक्ष नहीं हैं टिनशेड के नीचे कक्षाओं को संचालित किया जाता हैं जहां जंगली बंदरों की आवाजाही रहती हैं और कई बार दुर्घटना होने से बची हैं बिजली जाने के बाद गर्मी में बच्चों को कक्षा लेनी पड़ती हैं यहां तक गर्मी में ही एग्जाम भी देने पड़ते हैं,छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की सुविधाएं नहीं हैं आश्रम में आने वाले यात्री जिन शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं उन्हीं शौचालयों का इस्तेमाल छात्राएं एवं छात्रों को करना पड़ता हैं बीड़ी सिगरेट शौचालयों में मिलते हैं यहां तक कि कक्षाओं की सुविधाएं भी नहीं हैं
जब तक राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला का स्थाई निर्माण नहीं हो जाता तब तक नगर निगम की भूमि पर भूपतवाला में निर्माणधीन रैन बसेरे में महाविद्यालय का संचालन करने की अनुमति दी जाएं
मनोज निषाद का कहना हैं अगर नगर निगम ध्यान देता तो आंदोलन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *