बसपा अध्यक्ष को स्वेैच्छिक रक्तदाता प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Uncategorized

हरि न्यूज

नजीबाबाद। विश्व रक्तदाता दिवस पर राजकीय रक्त केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय समृद्ध महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर ने रक्तदान शिविर लगाकर मौहल्ला रम्पुरा रविदास बस्ती निवासी नरेंद्र कुमार रवि अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी को स्वैच्छिक रक्त दाता प्रशस्ति पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष साकेत चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज सेन ने देकर सम्मानित किया।
राजकीय रक्त केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय समृद्ध महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर के द्वारा नरेंद्र कुमार रवि अध्यक्ष- बहुजन समाज पार्टी नजीबाबाद को इस चिकित्सालय के जरूरतमंद मरीजो को कई बार व अन्य मरीजो को रक्तदान में अपना अमूल्य रक्तदान किया है।
प्रशस्ति पत्र में लिखा हैं इनके द्वारा मानव बचाने की दशा में किए गए सामाजिक कार्य की प्रशंसा करते हुए हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। नरेंद्र कुमार रवि 27 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के कार्य कर्मो जैसे पोलियो अभियान कुष्ठ निवारण अभियान, एडस सर्वे,कोरोना सर्वे टी0 बी0 आदि में सहयोग करते रहते है।कार्यक्रम में डाॕ ललित कुमार,डाॕ संजय कुमार ,डा् जैसमीन, शंकर विमल कुमार नरेश कुमार धनीराम आदि उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *