
हरि न्यूज
हरिद्वार।ग्राम दिनारपुर स्थित गुरुद्वारे में आयोजित होने वाले गुरमत समागम की तैयारियां पूरी हो गई।13 जून शुक्रवार को समागम में हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह ग़र्ग़ाज़ संबोधित करेंगे।इस संदर्भ में श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति की बैठक का आयोजन निर्मल विरक्त कुटिया परिसर में किया गया। समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने बताया कि जत्थेदार नियुक्त होने के बाद पहली बार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह ग़र्ग़ाज़ धर्मनगरी के गुरुद्वारे पहुंच रहे।पूरे पंचपुरी के सिक्ख समाज उनके आगमन को लेकर बहुत उत्साहित है। उनके साथ दरबार साहिब के हजूरी रागी सतनाम सिंह अपने शबद कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।संरक्षक बाबा पंडत ने बताया कि जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह ग़र्ग़ाज़ प्रदेश के सिक्खों की समस्याएं सुनेंगे।यह बहुत बड़ा गुरमत समागम है। बैठक में सतपाल सिंह, उज्जल सिंह सेठी,हरभजन सिंह,सुखदेव सिंह,लाहौरी सिंह,अनूप सिंह सिद्धू, मंजीत सिंह,बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।