
स्थानीय नागरिकों व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार गंगनहर में ख़तरनाक तरीक़े से नहाने के संबंध में सूचना मिलने कलियर पुलिस ने पुलिस में हुड़दंग मचा रहे 19 व्यक्तियों पर चलानी कार्रवाई की
हरि न्यूज
हरिद्वार।थाना पिरान कलियर क्षेत्र में गंगनहर में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी।
घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया।
ऑपरेशन लगाम अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा गंगनहर एवं अन्य सार्वजनिक जलस्रोतों के किनारों पर निगरानी रखते हुए कुल 19 व्यक्तियों को हुड़दंग मचाने, अशांति फैलाने और सुरक्षा व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
इनके विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹4,750/- का संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है।
🔻पुलिस की अपील:
जनसाधारण से अनुरोध है कि गंगनहर नदी या अन्य जलस्रोतों पर शांति बनाए रखें, सुरक्षित दूरी रखें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और धार्मिक पर्यटन को गरिमामयी बनाएं।