
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत विभाग नजीबाबाद पर हुआ।
अधिशासी अभियंता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिसमें मौजूद रहे सहायक अभियंता राहुल यादव, भूपेंद्र सिंह, ने किसानों की समस्याओं का समाधान कराया।
सैदपुरी की 22 खभों की लाइन से तार चोरी हुई थी उसमें दूसरी लाइन से तत्काल राजपुर नवादा से बिजली चालू करवा कर नलकूप चालू कराए गए।
भागूवाला बिजली घर ओवरलोड है इसलिए एक नए बिजली घर की मांग अधिकारियों से की गई। जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा,
सिंचाई के लिए किसानों को 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए।किसानों ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया ।
ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि किसी भी किसान मजदूर गरीब का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा किसानों को बिजली,पानी,खाद सुलभता ओर सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने का काम सरकार हैं,बिजली घरों पर ओवर लोड के चलते पर्याप्त रूप में किसानों को बिलजी नहीं मिलने से फसल का बिना पानी के नुकसान हो रहा है।
मुख्य महासचिव विजय पहलवान, प्रांतीय नेता अजय कुमार, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, मंडल युवा उपाध्यक्ष मुकुल कुमार, सुरेश राणा, अर्जेन्द सिंह, लीगल एडवाइजर नाजिम एडवोकेट, सूरज, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, बसी , यासर।