
हरि न्यूज
हरिद्वार।प्रेमनगर आश्रम घाट पर स्टंट दिखा रहे करण पुत्र ओमप्रकाश निवासी टिबडी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष पकड़कर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी का चालान करते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दी गई।
अपने किए करतब पर अफसोस जताते हुए युवक ने माफी मांगी और भविष्य में कभी भी ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया।
🔹युवाओं को हरिद्वार पुलिस का संदेश- ख्याती पाने के लिए ऐसी हरकतें ना करें कि आपके परिजनों को आजीवन पछताना पड़े। जिन स्थानों पर स्नान घाट बनाए गए हैं आमजन से अपील है कि उन्हीं स्थानों पर स्नान करें।