वंदना कटारिया हाकी स्टेडियम का नाम बदलने पर परिवार ने जताया विरोध,दी भूख हड़ताल की चेतावनी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज /दीपक मौर्य

हरिद्वार। कल देर रात्रि खेलकूद अनुभाग कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अब वंदना कटारिया हाकी स्टेडियम का नाम बदलकर योग स्थली परिसर करने का सरकार ने फैसला लिया है। प्रमुख सचिव अमित सिन्हा द्वारा जारी आदेश में उत्तराखंड में चार परिसरों के नाम बदलने का फैसला लिया गया है। सरकार ने स्थलों को जानने और पहचान के लिए स्थलों के नए नामों की घोषणा की है।

आदेश की जानकारी मिलने पर अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार ने इस आदेश को अपने लिए गहरा आघात बताया है। उन्होंने विरोध में भूख हड़ताल तक करने की चेतावनी दी है। परिवार ने बताया है कि वे पहले देश के गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे इसके बाद वे अपना फैंसला लेंगे। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। सरकार ने उसके सम्मान में उसके पैतृक गंव में एक खेल परिसर का नाम उसके नाम पर वंदना कटारिया हाकी स्टेडियम रखा था लेकिन आज सरकार वही सम्मान वापस ले रही है। उन्होंने बताया कि इस आदेश से उन्हें गहरा आघात लगा है।

वंदना कटारिया उत्तराखंड हरिद्वार की बेटी है और लंबे समय तक भारतीय हाकी टीम की सदस्य रही है। उन्होंने कई खिताब जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चूंकि वंदना दलित समाज से आती है तो दलित समाज में भी नाम बदलने को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।

समीर आर्य, प्रदेश अध्यक्ष , भाजपा अनुसूचित मोर्चा उत्तराखंड
आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है। मैंने आदेश पढ़ा है। वंदना कटारिया देश का गौरव है हमारी शान है। मै व्यक्तिगत रूप से महामहिम राज्यपाल जी एवं माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि वंदना कटारिया हाकी स्टेडियम से वंदना और परिवार की भावना जुड़ी है अतः इस खेल परिसर का नाम यथास्थिति में रहने दिया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले को जातिगत रंग नहीं देना चाहिए। वंदना पूरे उत्तराखंड की बेटी है और हम उसके सम्मान के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

खजान दास, विधायक भाजपा

अभी मुझे ज्ञात हुआ है और मेरा तो इतना कहना है कि अगर हमने उस बेटी को सम्मान दिया है तो उस सम्मान को वापस नहीं लेना चाहिए। उस खेल परिसर का नाम यथास्थिति में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे भी माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।

दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड भाजपा

अभी उन्हें ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ ना ही उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आया है। मेरे संज्ञान में मामला आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है ।

प्रो.धर्मेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष , गुरु रविदास विश्व महापीठ
वंदना हरिद्वार की बेटी है, पूरे उत्तराखंड सहित भारत का गौरव है। वंदना दलित समाज की शान है। अतः वंदना एवं उसके परिवार के साथ समाज की भावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए सरकार को खेल परिसर का नाम वंदना कटारिया हाकी स्टेडियम को यथास्थिति में ही रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *