लघु व्यापार संगठन की ओर से परिचय पत्र वितरण समारोह किया गया आयोजित

उत्तराखंड हरिद्वार

मां गंगा के घाटों की कारोबारी ग्रीन महिला वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित करें निगम प्रशासन :संजय चोपड़ा

हरि न्यूज

हरिद्वार।फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में बेल वाला घाट स्थित प्रांगण में एसो की ओर से परिचय पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने किया परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती पूनम माखन रही।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मां गंगा के घाटों पर बिंदी चूड़ी माला फूल प्रसाद के कारोबारी महिलाओं की बड़ी संख्या है इसी के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन द्वारा महिला स्थित वेंडर्स को मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता समूह योजना के तहत ग्रीन वेंडिंग जोन महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अलग से बनाया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा कि एसो.की ओर से परिचय पत्र सभी सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से आम सदस्यों को मुहिया कराए जा रहे हैं आने वाले दिनों में फुटपाथ पर कारोबार करने वाली तमाम महिला स्थित वेंडर समय-समय पर अपना परिचय पत्र दर्शा कर मुक्त रोजगार संचालित कर सकें।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.महिला मोर्चे की सहसंयोजक पूनम माखन ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का नए सिरे से सर्वे करा कर सभी अलग-अलग क्षेत्र में छोटे-छोटे बाजार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को क्रियान्वित किया जाना एक नई वयवस्था का जन्म होगा।

लघु व्यापार एसो.महिला मोर्चे द्वारा परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई सदस्य महिला स्ट्रीट वेंडर्स में कामिनी मिश्रा, गीता देवी, सीमा देवी ,इंदिरा देवी, मुन्नी, बबली, पुष्पा दास ,सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमन, आशा, नीतू अग्निहोत्री, राम अग्रवाल ,कमल सिंह, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, हर्ष दास, आजम, कुंदन, चंदन दास ,लालचंद, भोले शंकर, चंदन रावत, जय सिंह
आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *