
विष्णु घाट पुल से हजारों की तादात में तीर्थ यात्रा का आना-जाना रहता है: संजय चोपड़ा
हरि न्यूज
हरिद्वार।क्षतिग्रस्त विष्णु घाट की सीढ़िया सहित गंगा के सभी समस्त पुलो के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में विष्णु घाट पुल की वर्षों से टूटी हुई सीढ़ियों के पुन निर्माण की मांग को लेकर टूटी हुई सीढ़ियों के सम्मुख लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शिकायतिए प्रकोष्ठ मे ऑनलाइन हरिद्वार लोक निर्माण विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच बिठाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा विष्णु घाट पुल से रोजमर्रा में तीर्थ श्रद्धालु का हजारों तादात में आना जाना रहता है उत्तराखंड चार धाम यात्रा की दृष्टि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने के साथ धर्मानगरी हरिद्वार के गंगा के पुलों के भी जीर्णोद्धार के कार्य किए जाने थे लेकिन वर्षों से चारों तरफ से हर की पौड़ी को जोड़े जाने वाले पुलों की रंग और पुताई लाइटों की व्यवस्था के कार्य न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है संजय चोपड़ा ने एक सप्ताह की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी यदि एक सप्ताह के भीतर विष्णु घाट, हाथी वाला, चिंतामणि, ललतारो पुल आदि पुलो के जीर्णोद्धार के कार्य प्रारंभ नहीं किए गए तो एक सप्ताह के उपरांत लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।
विष्णु घाट पुल सहित अन्य गंगा के पुलों की जीर्णोद्धार की मांग करते प्रदर्शनकरियो में नितिन कुमार ,कमल शर्मा ,नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप ,राकेश, रमेश, निरंजन ,गुलशन कुमार, विजय सिंह, सुरेंद्र अरोड़ा ,साधु शरण, कमलेश्वर प्रसाद ,राहुल जोशी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।