
हरि न्यूज
हुआ आतंकी हमला पुनः,
हुई सेना गतिविधि तेज।
बड़ी सीमा पर टेंशन बहुत
सेनायें सीमा दी गई भेज।।
दंश विभाजन मुल्क का,
अब भी भुगते दोनों देश।
ज्यों भाई- भाई से लड़ते,
स्थिति है टकराव बिशेष।।
हालत पतली हुई पाक की,
कुछ दिनों राशन बचा शेष।
शासन भ्रष्टाचार की भेंट है,
हाहाकार मचा है पूरे देश।।
नासूर बन चुका भारत का,
निर्मम हत्या कर जख्म देत।
कई बार मुँह की खा चुका,
फिर भी कछु सीख न लेत।।
रक्त- रंजित पुनः घाटी हुईं,
बेशर्म हो के जिम्मेदारी लेत।
भारत अब माकूल जबाब दे,
जब तक न जाये वह चेत।।
भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’
शिक्षक सह साहित्यकार
इटावा उत्तर प्रदेश
दूरभाष :7017777083
ईमेल :prashantunorg@gmail.com