
हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भीमगोड़ा क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा और समाजसेवा को समर्पित संस्था श्री जी सेवा ट्रस्ट की ओर से पुनः आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बालक- बालिकाओं को श्री चेतन ज्योति जूनियर हाई स्कूल में नर्सरी कक्षा में प्रवेश करा कर बच्चों को यूनिफॉर्म,पुस्तकें और एक माह की फीस जमा कराई गई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर श्री जी सेवा ट्रस्ट की संस्थापक दिव्या चौधरी ने कहा कि हमें जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे देश ओर समाज विकास की ओर अग्रसर हो,बच्चे देश ओर समाज की धरोहर है।अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा एवं महासचिव लखनलाल चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री जी सेवा ट्रस्ट का मूल उद्देश्य समाज के निर्बल आसक्त परिवारों के बच्चों को शिक्षा मुहैया करना है जिसमें ट्रस्ट तेजी से अग्रसर है।सचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित चौधरी, एवं सदस्य सुमित मोहन, अंजुल मोहन एवं अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।