
हरि न्यूज
हरिद्वार।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व की संस्तुति पर हरिद्वार के जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर एवं महामंत्री प्रदीप कालरा ने उत्तरी हरिद्वार के वरिष्ठ व्यापारी नेता विपिन शर्मा को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद हरिद्वार ईकाई का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त कर मनोनयन पत्र सौंपा ओर विपिन शर्मा से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की व्यापार व व्यापारी हित की नीतियों को व्यापारियों तक पहुंचाने की बात कही।

इस मौके पर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि प्रांत ओर जिला पदाधिकारियों ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है मां गंगा के आशीर्वाद से पूरी निष्ठा और लग्न से निर्वहन करूंगा और व्यापारियों के हितों की रक्षा करूंगा।इस मौके पर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा,जिला मंत्री राजीव भट्ट, मांधाता गिरि,देव पांडे,महंत मधुकांत गिरि ने शुभकामनाएं दी।