बाजार बंद करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की गई निंदा

उत्तराखंड

हरि न्यूज

नजीबाबाद।पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बाजार बन्द के आह्वान का सभी व्यापारियों ने समर्थन कर नजीबाबाद का बाजार पूर्णतः बंद रखा। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकित राजपूत ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा आज 2 मई को नजीबाबाद का बाजार पूर्ण रूप से बंद करने का आह्वान हमारे संगठन के द्वारा किया गया था जिसका समर्थन नगर के सभी व्यापारियों ने किया और बंद को सफल बनाने में अपना-अपना सहयोग दिया सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे राजन टंडन गोल्डी ने कहा किपहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विरोध में 2 मई दिन शुक्रवार को नजीबाबाद बाजार बन्द के आह्वान पर सहयोग करने के लिए सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया और आज बाजार कल्लूगंज में पाकिस्तान का पुतला फूंककर और आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर विरोध जताया गया
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राजन टंडन गोल्डी, मोनिका यादव प्रदेश मंत्री महिला, इंदु राजपूत, रितेश सैन,अरविंद विश्वकर्मा, नमन गुप्ता, आशु अग्रवाल, रुस्तम यादव, चौधरी ईशम सिंह,शरीफ शेख, मोहम्मद फैजान, नौशाद अहमद, नदीम, मनीष राजपूत, राजेश राजपूत, अरुण गेहलोत, मनीषा सैनी, राजन, हिमांशु तायल, अनुज कुमार शर्मा, दिगंबर, पराग अग्रवाल, माधव माहेश्वरी, प्रदीप डेज़ी,राजू घाघट , प्रदीप डेजी,अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *