
हरि न्यूज
हरिद्वार।युवा समाजसेवियों ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान भव्य सम्मान किया।उत्तरी हरिद्वार में स्थित आनंद आश्रम में युवा समाजसेवियो द्वारा उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि, महामंत्री महावीर नेगी एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी महंत राजेश्वर दास क़ो पटका पहनाकर एवं स्मृति चिहन देकर स्वागत व सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनोज निषाद ने कहा की पत्रकारिता करने वालों की जो कलम और कागज की ताकत है वह बहुत मजबूत होती है।

मनोज निषाद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता और पत्रकार समाज के लिए एक आईने का काम करता है जिससे समाज ही नहीं अपितु देश को नई दिशा भी मिलती है।
गगन खट्टर ने कहा की पत्रकार की कलम वह काम कर सकती है जिसे हर कोई नहीं कर पाते इसलिए पत्रकारिता करने वालों का हमेशा सम्मान करें।

पं कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की पत्रकार हमेशा समाज क़ो सही राह पर चलने के लिए अग्रसर करते है तथा समाज क़ो आगे बढ़ाने का कार्य करते है।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद गिरी ने युवा समाजसेवियों का आभार जताते हुए कहा कि पत्रकार ओर समाजसेवी देश ओर समाज को नई दिशा ओर दशा देने का काम करते है। दोनों के ही परस्पर सहयोग से ही यह संभव हो पाता है।

इस अवसर पर जोगेंद्र यादव हेमंत सैन संस्कृत छात्र नेता रितेश गौड़ शिवम पाण्डेय हिमांशु वर्मा पं कपिल शर्मा जौनसारी द्वारा सभी क़ो सम्मानित किया गया।
