
हरि न्यूज
बिजनौर। वरिष्ठ पत्रकार एवं सांध्य दैनिक चिंगारी के यशस्वी संपादक कुशल वक्ता डॉक्टर सूर्यमणि रघुवंशी का एक बेहद खूबसूरत डिजिटल चित्र वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार एवं समीक्षक डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद की होनहार सुपुत्री इशिता भार्गव द्वारा बनाया गया। सोमवार को डॉक्टर सूर्यमणि रघुवंशी जी के आवास पहुंचकर उन्हें यह डिजिटल फोटो इशिता भार्गव के पिता डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद ने भेंट किया।
गौरतलब है

कि इशिता भार्गव बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट के एनीमेशन कोर्स की तृतीय वर्ष की छात्रा है जो श्री श्री यूनिवर्सिटी कटक उड़ीसा में अध्यनरत है। डॉक्टर सूर्यमणि रघुवंशी जी से प्रभावित इशिता भार्गव ने उनके एक चित्र को देखकर उसके आधार पर यह डिजिटल चित्र बनाया है जो बेहद खूबसूरत है। जिसे इशिता के पिता डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद ने यह सुंदर फोटो डॉक्टर सूर्यमणि रघुवंशी जी को प्रदान किया।
डॉक्टर सूर्यमणि रघुवंशी जी ने इशिता भार्गव की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
