
*हर्ष और उल्लास का त्यौहार है होली :प्रमोद गिरि
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह के साथ पूर्व भाजपा प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत वार्ड 2 प्रमोद गिरि ने क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण कर ग्राम के सम्मानित नागरिकों से होली प्रेम उत्साह उमंग से मनाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने समाज के सभी धर्मो के गणमान्य नागरिकों से अपील की कि वह होली के त्यौहार को त्यौहार के अंदाज में मनाए सभी धर्म के व्यक्तियों का सम्मान करते हुए किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें।उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र बहुत ही शांतिप्रिय और एक साथ मिलकर रहने वाले लोगों का क्षेत्र है इसलिए कोई ऐसा कृत्य ना करें जिससे कि हमारे आपसी मधुर संबंध बरकरार रहे।

भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत मुस्सेपुर में विशेष कर अपने ग्राम वासियों से आह्वान किया कि हम सब का दायित्व है कि हमारे क्षेत्र में हमारे गांव में होली का त्योहार बहुत ही शांति के साथ व्यतीत हो इसके लिए गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं गणमान्य नागरिकों का दायित्व है कि वह नशे से दूर रहकर दूसरों को भी नशे से दूर रहने का आह्वान करें ताकि हमारा होली का त्यौहार हर्ष और उल्लास से संपन्न हो, उन्होंने कहा कि त्योहार पर गड़बड़ी करने वालों के लिए हमारे स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है, साथ ही उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की सड़कों पर अनावश्यक रूप से भाग दौड़ न करें। चौधरी ईशम सिंह के साथ डा रितेश सेन, कृष्ण पाल सिंह, मुकेश अग्रवाल, चौधरी रोहतास सिंह,उत्तर प्रदेश सरकार से नामित सभासद दीपक कुमार, युवी चौधरी,मनोज उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।