*नए और पुराने स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा श्री रामलीला का मंचन: वीरेंद्र शर्मा
*दशरथ कैकई संवाद और राम सीता संवाद की लीलाओं का किया रिहर्सल अभ्यास

हरि न्यूज/मुकेश शर्मा
नांगल सोती। श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में 2 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुभारंभ होगा।उक्त जानकारी श्री रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने दी।उन्होंने बताया की भगवान श्री राम के आदर्शो और जीवन चरित्र को रामलीला मंचन के माध्यम से ग्रामीणों के सामने स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।पिछले कई दिनों से स्थानीय कलाकार भगवान श्री राम की रामलीला का अभ्यास (रिहर्सल) कर अपने आप को निखार मे लगे हुए हैं। पिछले 80 वर्षों से लगातार चली आ रही श्रीरामलीला मंचन को इस बार 81वा वर्ष लगभग पूर्ण होगा। रामलीला को भव्य मानने के लिए स्थानीय कलाकार बड़ी मेहनत और लगन से तैयारी में जुटे हुए हैं। वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि रामलीला मंचन के डायरेक्टर जनेश कुमार की देखरेख में नए और पुराने कलाकारों द्वारा प्रत्येक दिन2 से 3 घंटे अभ्यास किया जा रहा है जिसमें कल डायरेक्टर जनेश कुमार द्वारा दशरथ कैकई संवाद लीला का रिहर्सल/ अभ्यास कराया गया।श्री रामलीला सेवा समिति के संरक्षक नवीन अग्रवाल ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा 2 अक्टूबर से रामलीला मैदान नांगल सोती रामलीला का मंचन होना तय है जिसको लेकर मंचन डायरेक्टर की देखरेख में स्थानीय पुराने कलाकार नए कलाकारों को शव्दो के बोलने से लेकर एक्टिंग करने तक की तैयारी करा रहे हैं। हर रोज शाम को दो से तीन घंटे गांव के बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एकत्रित होकर रिहर्सल करते हैं।रामलीला मंचन डायरेक्टर जनेश कुमार ने बताया कि आज के समय में महिला पात्र कलाकार का मिल पाना बड़ा मुश्किल है।जबकि पुरुष पात्र कलाकार आसानी से मिल जाते हैं। हर वर्ष अधिकतर पुराने कलाकार ही अपना अभिनय करते हैं जबकि दो चार नये पात्र ही मिल पाते हैं। रिहर्सल में पहुंच कर अभ्यास करने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से राम के अभिनय मे वीरेंदर पाल,और लक्ष्मण के अभिनय में धर्मेंदर पाल, रावण के अभिनय में मनोज शर्मा,हनुमान के अभिनय में रवि कुमार गोल्टी कुमार,परशुराम के अवनीश जोशी,मेघनाथ के अभिनय में शांतम पंडित आदि और भी पात्र तैयार किये जा रहे हैं। सभी कलाकार अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित भी है। यह सभी कलाकार डायरेक्टर द्वारा बताए गए एक्शन के साथ माइक पर ढोलक ओर हरमोनियम के साथ बोलने तक का अभ्यास करते हैं। श्री रामलीला सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य अपनी जिम्मेदारियो के साथ इन सभी कलाकारों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन करते हैं। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, संरक्षक नवीन अग्रवाल, मंत्री सुनील सैनी,कोषाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला, संगठन मंत्री राजवीर सिंह काकरान,संयोजक विजय सिंह कामरेट आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। रिहर्सल मे टिंकू शर्मा.अंकित कश्यप. तुषार पंडित.शिवम् पंडित. राजू जोशी.नरेंद्र सिंह डॉक्टर अमित प्रजापति.संजय कश्यप. मनोज शर्मा. प्रमोद कुमार. सतीश वर्मा. चंचल शर्मा. जोगिंदर पाल. मनीष जोशी.
राजपाल सिंह.सौरभ कुमार. संजय कुमार वाल्मीकि. मुकुल जोशी. मोहित जोशी. डॉक्टर जितेंद्र कुमार आदि कलाकार सदस्य मौजूद रहे।