
हरि न्यूज
हरिद्वार हरिद्वार में चलाया जाए वृद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान सत्यापन अभियान की प्रक्रिया को बनाया जाए सरल एवं ऑन लाइन ब्वॉयज जिसमें ब्लिंकिट , जोमैटो , जेप्टो सहित अन्य सभी का हो सत्यापन इनकी बाईकों की स्पीड लिमिट नियंत्रित । उत्तराखंड डी जी पी सहित वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से की मांग। नगर निगम और पुलिस प्रशाशन संयुक्त रूप से चलाए बड़ा अभियान संपूर्ण क्षेत्र में हो बड़े स्तर पर सत्यापन । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने डी जी पी उत्तराखंड को पत्र भेजते हुए हरिद्वार एस एस पी से मांग की । कि देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान करने श्रद्धा से हरिद्वार हरकी पोड़ी पहुंचते है लेकिन हरकी पोड़ी के आस पास घाटों पर असमाजिक तत्व उनके साथ जो दुर्व्यवहार करते है वो आस्था पर ठेस है जिससे पूरे हिंदुस्तान में हरिद्वार की छवि धूमिल होती है ये लोग गंगा को प्रदूषित करते है गंदगी गंगा में डालते है ऐसे लोगों को इस शहर से बाहर किया जाना चाहिए जिसके लिए एक बड़े अभियान की जरूरत है जो लगातार चले उसके साथ ही सुनील सेठी ने दूसरी बड़ी मांग आन लाइन सप्लाई करने वाले मुख्य रूप से ब्लिंकिट, जोमैटो, जेप्टो सहित अन्य कंपनियों के लड़कों के सत्यापन की मांग करते हुए उन्हें यातयात नियमों का सख्ती से पालन करवाने की मांग रखी क्योंकि चंद मिनटों में सामान घर भेजने के चक्कर में इन कंपनियों के लड़कों द्वारा बिना हेलमेट स्पीड लिमिट का उलंघन किया जा रहा है जिससे लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है आम इंसान के घर तक बिना सत्यापित बिना रोक टोक आवाजाही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण भी उचित नहीं है जिसके लिए इन सभी का सत्यापन किया जाए । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रीत कमल, हरिमोहन भारद्वाज, सोनू चौधरी, युवराज बिष्ट, सुनील मनोचा,राहुल शर्मा रहे।
