
हरि न्यूज
हरिद्वार। अभय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार द्वारा कोतवाली नगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह, व0उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाड़ी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाने के भोजनालय, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना एवं थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शस्त्र अभ्यास भी कराया गया।
निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए।
