
हरि न्यूज
हरिद्वार, 19 नवम्बर। शिवनगर भूपतवाला हरिद्वार निवासी मदन गिरि ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अपने घायल पुत्र को न्याय दिलाने की गुहार लगायी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को भेजे प्रार्थना पत्र में मदन गिरि ने अवगत कराते हुए कहा कि 11 नवम्बर 2025 को रात्रि 8 बजे मेरा पुत्र जतिन गिरि पुत्र मदन गिरि निवासी शिवनगर, रानी गली, भूपतवाला, हरिद्वार भारतमाता पुरम में जा रहा था जहां पहले से ही दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवाद में बीच-बचाव हेतु रूकने पर मेरे पुत्र जतिन गिरि पर अपराधी प्रवृत्ति के युवकों ने जानलेवा हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस मारपीट में मेरे पुत्र के सिर पर 42 टांके आये हैं एवं उसके हाथ की दो अंगुलियां भी फ्रैक्चर हो गयी है साथ ही हाथ के नाखून तक उखड़ गये हैं व उसकी पीठ व टांगों पर भी लाठी-डंडों व पत्थरों की चोट लगी है। प्रार्थी के पुत्र द्वारा उन युवकों के खिलाफ कोतवाली, हरिद्वार में एफआईआर सं.- 0753, दिनांक 12.11.2025 दर्ज करायी गयी। जिसमें उन हमलावर युवकों पर कोतवाली हरिद्वार द्वारा हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा मुकदमा दर्ज करने के एक सप्ताह पश्चात भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसी भी हमलावर को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
मदन गिरि ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक होने के बावजूद वह अपने पुत्र को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। प्रार्थी के ऊपर मुकदमा वापस लेने हेतु आरोपियों द्वारा धमकी व दवाब भी बनाया जा रहा है। प्रार्थी नेे यश हाण्डे, चिनी उर्फ करन, अनिराज, आनन्द, गौरव जोशी, हर्ष ठाकुर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिेपोर्ट दर्ज करायी है। उसके बावजूद भी सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे मेरे पुत्र व हमारे परिवार को जान-माल का खतरा भी बना हुआ है।
मदन गिरि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शीघ्र हमलावरों को गिरफ्तार कराने की मांग की है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपी हमलावरों के खिलाफ प्रभावी धाराएं जोड़कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
